यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी | डाउनलोड करे | 40 हजार पदों पर होगी नियुक्ति।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPSSSC PET Admit Card) मंगलवार को जारी किये जा चुके हैं। ठीक अगले मंगलवार को यानी 24 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जा रही है। लाखों की संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
डाउनलोड करे।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड में भाग लेने वाले परीक्षार्थी को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है। परीक्षार्थी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है
40 हजार पदों पर होगी नियुक्ति
जानकारी के अनुसार 20,73,540 अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यानी 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 40 हजार पदों पर होगी नियुक्ति।
परीक्षार्थी को सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के बारे में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
यदि कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य नहीं होगा। यह बात नोटिस में स्पष्ट कही गई है।