Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

आबकारी विभाग की लेडी सिंघम कही जाने वाली हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ  पकड़े 3 शराब तस्कर।

आबकारी विभाग की लेडी सिंघम कही जाने वाली हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ  पकड़े 3 शराब तस्कर।


आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार  के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री परिवहन के रोक थाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान  में जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद के कुशल नेतृत्व मेंदिनांक 19 दिसम्बर 2020 को 19:15 बजे हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 गाजियाबाद मय स्टाफ एवं साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ सघन चेकिंग के दौरान थाना साहिबाबाद के अंतर्गत मोहन नगर चौक से एक होंडा अमेज कार नंबर DL9CU6562 जिसमें अवैध इंपोर्टेड व्हिस्की विभिन्न ब्रांड के लाई जा रही थी को माल समेत, दो अभियुक्तों सतीश निवासी वसुंधरा एवं कावेश मल्होत्रा निवासी वसुंधरा को पकड़ा गया।

आबकारी विभाग की लेडी सिंघम कही जाने वाली हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ  पकड़े 3 शराब तस्कर।

यह भी पढ़े:-350 करोड़ का स्कैम उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट की मौत पर पुलिस और फैमिली अलग कहानी क्यों बता रही है

दोनों अभियुक्तों के पास से 77 बोतल विभिन्न इंपोर्टेड ब्रांड की मिली जिसमें रेड लेबल, ब्लैक लेबल, हंड्रेड पाइपर  एवं वैलेंटाइन  शामिल थी। पूछताछ की कार्यवाही के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह यह माल विकास गुप्ता निवासी इंदिरापुरम के यहां से खरीदते हैं एवं ऊंचे दाम में अलग-अलग लोगों को बेच देते हैं।

आबकारी विभाग की लेडी सिंघम कही जाने वाली हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ  पकड़े 3 शराब तस्कर।


इस सूचना के बाद विकास गुप्ता के घर छापा मारकर वहां से बलेनो कार नंबर UP14DU 8269 से 94 बोतल व्हिस्की विभिन्न इंपोर्टेड ब्रांड की बरामद की गई। तीनों अभियुक्तों, दो वाहन एवं कुल 171 बोतल इंपोर्टेड ब्रांड व्हिस्की(लगभग 5 लाख रुपये कीमत) की बरामदगी के साथ के धारा 63/72 एवं 420 आईपीसी के अंतर्गत थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।

close