Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के नाम पर रखने की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मांग


जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के नाम पर रखने की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मांग, कहा मिहिरभोज नामकरण से भारत की विश्वगुरू छवि होगी पुर्नस्थापित

जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के नाम पर रखने की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मांग

यह भी पढ़े:-यूपी में गधे की लीद से मिलावटी मसाले बनाते पकड़े गए

जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नामकरण की प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। गुरूवार को लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर प्रतिहार राजवंश के महान शासक मिहिरभोज के नाम पर ‘गुर्जर सम्राट मिहिरभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखने की मांग की है। इस संबंध में विधायक ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। 


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नामकरण के पीछे गौतमबुद्धनगर की एतिहासिक और क्रांतिकारी पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए लिखा है कि जनपद गौतमबुद्धनगर का एक गौरवशाली इतिहास एवं एतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। भारतीय इतिहास में गौतमबुद्धनगर सनातन धर्म रक्षक, अरब के शत्रु कहे जाने वाले गुर्जर प्रतिहार राजवंश महान चक्रवर्ती सम्राट ‘आदिवराह’ मिहिरभोज की रियासत और उनके वंशजों की कर्म एवं जन्मभूमि रही है। गुर्जर प्रतिहार राजवंश के चक्रवर्ती सम्राट ने विशुद्ध सनातन वैदिक हिंदू धर्म की पुर्नस्थापना के साथ देव भाषा संस्कृत का सर्वाधिक प्रचार-प्रसार कर सनातन पठन-पाठन सहित पूजा की पद्धति को पुनःस्थापित किया।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम, गौतमबुद्धनगर के गौरवशाली इतिहास, क्रांतिकारी एवं समृद्ध पृष्ठभूमि और आस-पास के क्षेत्रों में बहुतायत संख्या में निवास करने वाले सम्राट मिहिर भोज के वंशज, स्थानीय जनता की जनभावना को ध्यान में रखते हुए सनातन धर्म रक्षक सम्राट मिहिरभोज के नाम पर ‘गुर्जर सम्राट मिहिरभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखकर भारत को अखंड बनाने वाले राष्ट्र गौरव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और भारत के विश्वगुरू की छवि भी पुर्नस्थापित होगी।

close