Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नमो नमो मोर्चा भारत की पूरी टीम ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर पर हुए हमले की निंदा कर ममता का पुतला फूंका

नमो नमो मोर्चा भारत की पूरी टीम ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर पर हुए हमले की निंदा कर ममता का पुतला फूंका

यह भी पढ़े:-भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर लोनी में बनेंगे रिकॉर्ड तोड़ वोट :- पंडित ललित शर्मा

आज दिनांक 13/12/2020 को नमो नमो मोर्चा भारत की पूरी टीम द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा जी की कार पर पश्चिम बंगाल जो हमला हुआ है उसकी मैं घोर निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूँका
  गया तथा एक मीटिंग की गई जिसमें संगठन  को मजबूत करने तथा विस्तार करने की चर्चा की गई जिसमें हरीश चौधरी, जिला अध्यक्ष,पंकज कुमार,जिला कार्य कारणी सदस्य,अंकुश कुमार कार्य कारणी सदस्य, पंकज कुमार यूवा कार्य कारणी सदस्य, जितेन्द्र कुमार,युवा महा मंत्री,कैलाश तेवतिया, युवा संगठन मंत्री नितिन कुमार यूवा जिला अध्यक्ष, आदि सदस्य मौजूद रहे।


close