Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सड़क पर हुआ अतिक्रमण तो यातायात के साथ थाना व चौकी प्रभारी भी होंगे जिम्मेदार-एसएसपी गाजियाबाद


सड़क पर हुआ अतिक्रमण तो यातायात के साथ थाना व चौकी प्रभारी भी होंगे जिम्मेदार-एसएसपी गाजियाबाद

Ghaziabad News

गाजियाबाद।। एसएसपी अमित पाठक ने शहर को जाममुक्त बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। सड़क पर हुआ अतिक्रमण तो यातायात के साथ थाना व चौकी प्रभारी भी होंगे जिम्मेदार। उन्होंने सोमवार को एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा के साथ शहर के जामग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया और यहां जाम का कारण बने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 

सड़क पर हुआ अतिक्रमण तो यातायात के साथ थाना व चौकी प्रभारी भी होंगे जिम्मेदार-एसएसपी गाजियाबाद

एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि सड़कों पर अतिक्रमण होता है तो इसके सीधे जिम्मेदार थाना व चौकी प्रभारी होंगे। इसके चलते वह अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कर लें। 
उन्होंने कहा कि सोमवार को वह निरीक्षण करके जा रहे हैं, अतिक्रमण हटा या नहीं, इसे देखने के लिए वह कभी भी दोबारा आ सकते हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य चौराहों के 50 मीटर तक किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं मिलना चाहिए।
एसएसपी अमित पाठक ने आरडीसी से अपने पैदल निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने आरडीसी क्षेत्र में घूमकर यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुराना बस अड्डा चौराहा, मोहननगर चौराहा और महाराजपुर बार्डर, आनंद विहार बस अड्डा, ईडीएम मॉल कट, दिल्ली बॉर्डर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले ठेली-पटरी, अवैध तरीके से वाहन पार्किग वालों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

उन्होंने मौके पर ही नो-पार्किग का उल्लंघन करने वालों के चालान कटवाए। एसएसपी ने एसपी यातायात और सीओ को निर्देश दिए कि चौराहों के आसपास लगने वाली दुकान अपने दायरे में रहें। दुकानदार यदि शटर से आगे सामान रखे तो उसपर कार्रवाई की जाए, सभी आटो निर्धारित पार्किग स्थल में खड़े होने चाहिएं। बसें सड़कों पर खड़ी न हो और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close