Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

स्टूडेंट सेवा समिति की टीम पहुची दिल्ली बॉर्डर किसान भाइयो के बीच।


स्टूडेंट सेवा समिति की टीम पहुची दिल्ली बॉर्डर किसान भाइयो के बीच


आज दिनांक 6/12/2020 को स्टूडेंट सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष करार हुसैन और समिति टीम राष्ट्रीय सचिव साजिद इदरीसी, कोर कमेटी मेंबर नदीम अहमद, दक्षिण महासचिव सलमान मलिक, मुजफ्फरनगर अध्यक्ष अहमद काज़िम, ग़ाज़ियाबाद सचिव नाज़िम सभी दिल्ली ग़ाज़ीपुर बॉडर पर किसान भाइयों के बीच जाकर उन का हालचाल जाना और वहाँ जाकर उन किसान भाइयों का जो आज 11 दिन से धरने पर बैठे हुए है उन का मनोबल बढ़ाया और कुछ सामग्री मुहैय्या कराई और समिति की और सहयोग किया जितना हुआ और आगे भी करते रहेंगे।          


स्टूडेंट सेवा समिति ज़िंदाबाद और दिल्ली पहुँचते ही समिति की टीम का ग़ाज़ियाबाद की टीम कोर कमेटी मेंबर नदीम अहमद,  नाज़िम ग़ाज़ियाबाद सचिव ने किया मालाओ से स्वागत और साथ ही नाज़िम कुरेशी जी को ग़ाज़ियाबाद सचिव नियुक्त किया गया।



close