कश्यप समाज ने कम्बल व गर्म कपड़ो का वितरण किया।
सोमवार को समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा चौथा विशाल कंबल व गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर गुर्जर रहे। इस मौके पर सैकड़ों लोगों को गर्म कंबल व गर्म कपड़े दिए गए। लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
मुख्य अतिथि नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे और प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे की मदद करना सीखें। नंदकिशोर गुर्जर ने सरकार की नीति के बारे में बताते हुए कहा कि आज लोनी में अनेक ऐसे विकास के कार्य हुए हैं जो अब से पहले कभी नहीं हुए। आज लोनी में शिक्षा चिकित्सा सड़क पानी बिजली आदि क्षेत्रों में अनेकों कार्य किए गए हैं और अनेकों कार्य चल रहे हैं।
जितेंद्र कश्यप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गरम कंबल व गर्म कपड़ों का आयोजन सभी साथियों द्वारा मिलकर किया गया यह उनके द्वारा चौथा कार्यक्रम रहा। इस बार कम्बलो की संख्या 200 और गर्म कपड़ों की संख्या 2000 रही। और बताया कि समाज हित में ऐसे कार्य करने पर उन्हें बहुत खुशी मिलती है।
इस मौके पर मुख्य रुप से जितेंद्र कश्यप, राजपाल कश्यप, जीतपाल कश्यप, जोगिंदर कश्यप, सोनू कश्यप, अवधेश कश्यप, राकेश कश्यप, लोकेश कश्यप, वीरेंद्र कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, हिमांशु लोहरा, सुनील पांचाल, आकाश पांचाल, सचिन जांगिड़, चौधरी पूरन सिंह, मुकेश कश्यप, पिंकू कश्यप, शिव कुमार कश्यप, विजेंद्र कश्यप, प्रेमपाल वर्मा, सुनील वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।