Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी विधायक ने तांडव वेब सीरीज के निर्देशको पर रासुका लगाने की मांग की।



तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाने पर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर हुए नाराज, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख वेब सीरीज़ और अमेजन प्राइम पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की, कहा रचनात्मकता और मनोरंजन के नाम पर षड्यंत्र के तहत हिन्दू धर्म को बनाया जा रहा है निशाना, साधा निर्देशक पर निशाना कहा सीएए दंगों के समर्थक अली अब्बास जफर, जीशान बनाएं हजरत मोहम्मद साहब पर फ़िल्म, गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर अली अब्बास जफर, सैफ अली खान, जीशान अय्यूब और अन्य कलाकारों पर रासुका लगाने की मांग की, कहा धर्मविरोधी, देशविरोधी, स्वामी विवेकानन्द विरोधी और सामाजिक समरसता पर कुठाराघात करने वाली वेबसीरीज से जनता में है भारी आक्रोश, भड़क सकते है देश में दंगे।

लोनी विधायक ने तांडव वेब सीरीज के निर्देशको पर रासुका लगाने की मांग की


पत्र में उन्होंने बताया की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अध्यादेश जारी करने के बावजूद भी मनोरंजन और रचनात्मकता के नाम पर अश्लील दृश्य, हिंसा, गालियों की भरमार, सनातन धर्म के प्रतीक, संस्कृति और मान्यताओं, हिंदू देवी देवताओं का अपमान और माहौल उड़ाना बदस्तूर जारी है। अमेज़न प्राइम पर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी तांडव वेब सीरीज के माध्यम से पुनः भारत की 100 करोड़ से अधिक आबादी के आराध्य भगवान भोलेनाथ और प्रभु श्री राम के चरित्र को हास्य और विनोद का विषय बनाया गया है जो निंदनीय एवं कृतिसत मानसिकता का परिचायक है। अपशब्द का प्रयोग, महादेव के वेशभूषा में छेड़छाड़ किसी भी रुप से बर्दाश्त योग्य नहीं है। जिसके कारण उनके जैसे करोड़ों से भक्तों की आस्था को को गहरा आघात पहुंचा है।



close