मनोज धामा ने नम आंखों से अपने पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कल शनिवार 16 जनवरी को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर अपने पिताजी स्व: श्री अनंगपाल धामा जी की सातवीं पुण्यतिथि पर विधिवत् रूप से हवन -पूजन किया एवं पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा ईष्ट देव की पूजा अर्चना की।
एक अदृश्य शक्ति के रूप मे वो मुझे ताकत प्रदान करते हैं। "पिताजी के जाने के बाद ईश्वर मेरे साथ ":- मनोज धामा
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हर इंसान के जीवन मे एक शक्ति होती है जो हर अच्छी व बुरी स्थिति मे उसके साथ होती है मेरे पिताजी स्वं : अनंगपाल जी वो ताकत रहे जीवन मे जिस किसी भी समय मुझे किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता रही मेरे पिताजी से मुझे वो मिला लेकिन जब आज वो हमारे बीच इस दुनिया मे नही है मै एक खालीपन अपने जीवन मे महसूस करता हूं लेकिन फिर भी मेरा ऐसा विश्वास है कि जब भी मै किसी दुविधा मे होता हूं तब मै अपनी आखें बंद करता हूं तथा अपने पिताजी को याद करता हूं एक अदृश्य शक्ति के रूप मे वो मुझे ताकत प्रदान करते हैं।
एक बेटे के तौर पर मेरे पिता मेरे आदर्श रहे हैं वो दिल्ली पुलिस से रिटायर अधिकारी रहे हैं उन्होंने जीवन मे मुझे हमेशा एक अच्छा इंसान बनने के लिये प्रेरित किया तथा हमेशा समाज के लिये कार्य करने की प्रेरणा दी। मै आज आपको बता देना चाहता हूं कि मै आज जो कुछ भी हूं अपने पिताजी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन के कारण हूं।
मनोज धामा ने नम आंखों से अपने पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
हवन -पूजन के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मनोज धामा ,हरेन्द्र धामा,अमित पंवार, सोनू ,दीपक धामा, बाबा धामा, राहुल धामा, शिबब्न तोमर, शोभित मलिक, विकास पंवार ,टिंकू ,सहित धामा परिवार के सभी सदस्य व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।