MMH कॉलेज LLB प्रकरण में ABVP कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज MLC विधायक (स्नातक) दिनेश गोयल को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने MMH कॉलेज LLB प्रकरण में सौपा ज्ञापन:
महानगर मंत्री संदीप ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जब तक MMH डिग्री कॉलेज की सीट पुनः बहाल नही होने तक लगातार आवाज आवाज उठाती रहेगी एबीवीपी के कार्यकर्ता ने MLC विधायक को पूरा विषय बताया।
दिनेश गोयल ने एबीवीपी के कार्यकत्ताओं को विशवास दिलाया कि वो महामहिम राज्यपाल के सामने मजबूती से विषय रखेंगे और यूनिवर्सटी में भी स्वम जाकर बात करनेगे और 420 विद्यार्थियों के साथ खिलबाड़ नही हिने देंगे।
ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य काजल त्यागी, महानगर सहमंत्री अंश दुबे, महानगर सहमंत्री अमन कौशिक, महानगर सहमंत्री साक्षी तयगी, महानगर मीडिया सयोजक उदयन प्रभात, प्रान्त कार्यकरणी सदस्य दीपक गोस्वामी, सुमित चौहान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।