लोनी के वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले में पत्रकार की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
लोनी: बीते 2 दिन पूर्व हमले में घायल पत्रकार राजीव मिश्रा की आज से हालत अचानक खराब होने के कारण पत्रकार राजीव मिश्रा को जिला MMG अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े:-लोनी के वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत 3 गिरफ्तार।
आपको यहाँ बता दे कि 2 दिन पूर्व दो पत्रकार राजीव मिश्रा व राहुल शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें पुलिस ने जांच कर गंभीर धाराओं में 5 लोगों के खिलाफ और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत तीन लोग जेल भेज दिया गया था। 2 दिन बाद भी दो आरोपी अभी तक है फरार।
राजीव मिश्रा हमले में सिर पर चोट लगने की वजह से थे परेशान। आज सुबह उनके सिर में दर्द बढ़ गया जो कि पत्रकार सहन नहीं कर पाए और आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में उनको इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिस पर परिजन व कुछ पत्रकार साथियों ने इमरजेंसी में जिला अस्पताल गाजियाबाद भर्ती करा दिया, जहां इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।