Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


जनतंत्र एवं न्याय परिषद ने प्रमोद कुमार अग्रवाल को लोनी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया।

लोनी कृष्णा विहार में जनतंत्र एवं न्याय परिषद ने रविवार को सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

नगर पालिका परिषद लोनी के वार्ड संख्या 23 स्थित कृष्णा विहार फेस 2 में जनतंत्र एवं न्याय परिषद आजय सिंह चेयरमैन व कपिल शर्मा द्वारा सदस्यता कार्यक्रम के आयोजन मे सामाजिक /आर टी आई कार्यकर्ता प्रमोद कुमार अग्रवाल को लोनी विधानसभा अध्यक्ष का पद ग्रहण कराया गया।


उक्तआयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति ऑल इंडिया क्राइम आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार  प्रमोद गर्ग, आचार्य कवर पाल कौशिश, दीपांशु माहेश्वरी(AICRO), प्रवेश बिधूड़ी, विजेंद्र मावी, बबलू वर्मा, किशन मुरारी, धर्मेश गुप्ता (श्री कालीचरण निधि प्राइवेट लिमिटेड), उपस्थित रहे।

जनतंत्र एवं न्याय परिषद ने प्रमोद कुमार अग्रवाल को लोनी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया।



close