लोनी कृष्णा विहार में जनतंत्र एवं न्याय परिषद ने रविवार को सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर पालिका परिषद लोनी के वार्ड संख्या 23 स्थित कृष्णा विहार फेस 2 में जनतंत्र एवं न्याय परिषद आजय सिंह चेयरमैन व कपिल शर्मा द्वारा सदस्यता कार्यक्रम के आयोजन मे सामाजिक /आर टी आई कार्यकर्ता प्रमोद कुमार अग्रवाल को लोनी विधानसभा अध्यक्ष का पद ग्रहण कराया गया।
उक्तआयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति ऑल इंडिया क्राइम आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग, आचार्य कवर पाल कौशिश, दीपांशु माहेश्वरी(AICRO), प्रवेश बिधूड़ी, विजेंद्र मावी, बबलू वर्मा, किशन मुरारी, धर्मेश गुप्ता (श्री कालीचरण निधि प्राइवेट लिमिटेड), उपस्थित रहे।

