योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर लोनी में आयोजित हुआ ‘चार साल बेमिसाल’ कार्यक्रम, संगठन ने की विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यशैली की प्रशंसा, विधायक ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद और सांसद वीके सिंह के सहयोग से बदली है लोनी की तस्वीर
50 लाख की लागत से होगा गनोली स्थित प्राचीन कोठरा बाबा सिद्ध पीठ का जीर्णोद्धार, जिलाध्यक्ष, प्रभारी और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शिलान्यास
यह भी पढ़ें:-सुमन नेगी उर्फ सब्बो की शार्ट फ़िल्म ' नेता जी ' की शूटिंग हुई पूरी जल्द होगी रिलीज ..
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर लोनी विधानसभा में 4 वर्ष बेमिसाल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंद्रापुरी स्थित भगवती पैलेस में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 4 वर्षो के दौरान लोनी में हुए विकास कार्यो और लोनी को हाइटेक बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और जनपद प्रभारी सतेंद्र सिशोदिया ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों समेत लोनी विधानसभा में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया और लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने सैकड़ों लोगों को प्रदेश एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, पैंशन, राशन कार्ड आदि वितरीत किए। इस दौरान भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा पिछले 4 वर्षो में लोनी में हुए प्रमुख एवं एतिहासिक कार्यो की बुकलेट भी वितरित की गई। मंच संचालन महामंत्री अनूप बैंसला और भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद और सांसद वीके सिंह के सहयोग से बदली है लोनी की तस्वीर-नंदकिशोर गुर्जरः
4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अपिर्त एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया और अन्य पदाधिकारियों का विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में आए भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और लोनी में लोककल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित और समर्पित भाजपा सरकार के विकास, विश्वास, सुशासन और उपलब्धियों से भरे सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे हुए है जिसमें से कॅरोना कालखंड को निकाल दिया जाए तो यह कार्यकाल 3 वर्षो का रहा है। आज हर विभाग और क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। प्रदेश की हर राह विकास के पथ पर अग्रसित है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश एवं लोनी विधानसभा में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गिनाई चार वर्षो की उपलिब्धयां, कहा चार साल लोनी बेमिसालः
विधायक ने 4 वर्षो के विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड पढ़ते हुए कहा कि शून्य से लोनी के विकास का शुरू हुआ सफर आज पूरे प्रदेश में सबसे तेज गति से जारी है। शिक्षा के क्षेत्र में 2 माॅडल इंटर काॅलेज का निर्माण, नाईपुरा में 942 लाख की लागत से निर्माणाधीन कन्या डिग्री काॅलेज, सकलपुरा में प्रबुद्वजनों एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से डिग्री काॅलेज प्राथमिक विद्यालयों में आधारभूत ढांचों में सुधार, आईटीआई का निर्माण यक्रह सब शिक्षा क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलावों के सूचक है जिसकी नार्वे के प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसा भी की गई थी। लोनी नगरपालिका देश की पहली नगरपालिका है जहां मेट्रो पहुंची है। परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने वाला है। सरकार गंभीरता से शिवविहार से मंडोला तक मेट्रो विस्तार पर चर्चा कर रही है। लोनी की कानून व्यवस्था आज चाक-चैबंद है जो कभी अपराधियों के गढ़ के कारण अपने बुरे दौर में थी।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी की चिकित्सा व्यवस्था आज से 4 वर्ष पहले दयनीय अवस्था में थी। आज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड का अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है। लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तारीकरण कर उसमें जांच की संख्या बढ़ाई गई है। क्षेत्र में 40 से अधिक नई डिस्पेंसरियों का निर्माण किया गया है। आज लोनी की स्वास्थ्य व्यवस्था अत्याधुनिक एंबुलैंस की सुविधा से लैस है। लोनी में जहां एक भी सड़कों का नामोनिशान नहीं था। सभी संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण और वाहनों के अत्याधुनिक दबाव के कारण दिनभर लगने वाले जाम से लोगों को घंटों बर्बाद करने पड़ते थे। आज उस लोनी में सभी मुख्य मार्गो का चैड़ी करण, बंथला फ्लाईओवर, भोपुरा-लोनी तिराहा मार्ग, दिल्ली सहारनपुर मार्ग, बंथला-ढिकोली मार्ग, 100 फुटा समेत करोड़ों रूपए से नगरपालिका और ग्राम देहात की सड़कों को दुरूस्त करने का कार्य किया गया है। 250 करोड़ से अधिक की राशि से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति दुरूस्त की गई है जिसमें 12 हजार नए खंबे, 372 नए ट्रांसफार्मर और 262 का लोड बढ़वाया गया है। वहीं विधायक ने बताया कि गौवंशों के संरक्षण के लिए 1 सरकारी और 8 निजी गौशाला का निर्माण किया गया है। पशु चिकित्सालय केंद्र का जीर्णोद्वार हुआ है और गोतस्करी की घटनाओं पर विराम लगा है। लोनी की प्रमुख समस्या जलनिकासी, पेयजल आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम को मजबूत करने के लिए कार्य चल रहा है। 600 करोड़ की लागत से 37 किलोमीटर सीवरेज सिस्टम बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। 30 एमएलडी का एसटीपी प्लांट लगभग पूरा हो चुका है और 389 करोड़ की लागत से 60 एमएलडी का नया एसटीपी प्लांट तैयार किया जाएगा। अगले महीने तक करीब 4 लाख लोगों तक पेयजल का आपूर्ति भी सुनिश्चित हो जाएगी। इसके अतिरिक्त विधायक ने लोनी में जीडीए द्वारा कराए गए विकास कार्यो, नए बस अड्डा का निर्माण, शोर्य द्वार निर्माण, श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण, खिलाड़ियों को मिल रहे सम्मान, पाईपलाइन मार्ग, बेहटा नहर के सौंदर्यीकरण के स्वीकृत प्रस्तावों की भी जानकारी दी। साथ ही विधायक ने कहा कि आने वाले समय में लोनी का विकास नियोजित एवं सर्वांगीण हो और हमारा क्षेत्र हाइटेक शहर बने इसके लिए भी जीडीए के साथ बैठक में रूपरेखा तैयार की गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया ने कहा विकास के पथ पर अग्रसित है लोनी, विधायक को दी बधाईः
गाजियाबाद प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया ने प्रदेश सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सबसे उत्तम प्रदेश बनने में कामयाब हुआ है। प्रदेश सरकार विकास के हर विभाग में स्वंय को साबित करने में सफल हुई है। आज कानून व्यवस्था, सड़क, चिकित्सा में नए आयाम स्थापित हुए है। लोनी विधानसभा की छवि जो एक समय सबसे खराब हुआ करती थी आज प्रदेश सरकार, स्थानीय सांसद और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयासों से यहां का स्वर्णिम विकास प्रदेश भर में चर्चा का विषय है।
कार्यक्रम में लोगों के भीड़ से गदगद दिखें भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनपद गाजियाबाद का अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसमें लोनी विधानसभा ने विकास के पथ पर अग्रसित होकर स्वंय को साबित किया है। इसके लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर बधाई के पात्र है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में लोनी भी नोएडा व अन्य शहरों की तरह प्रदेश का अग्रणी शहर होगा इसके लिए भाजपा संकल्पबद्ध एवं प्रतिबद्ध है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, जिला महामंत्री अनूप बैंसला, राजेंद्र वाल्मिीकी, भाजपा नेता परविंदर जांगड़ा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री योगेंद्र मावी, मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी, कृष्ण बंसल, प्रशांत ठाकूर, राजीव शर्मा, राहुल बैंसला ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में लोनी में आए बदलाव को लोग महसूस कर रहे है जिसके लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर बधाई के पात्र है।
50 लाख की लागत से होगा प्राचीन कोठरा बाबा सिद्ध पीठ का जीर्णोद्धार, जिलाध्यक्ष, प्रभारी और विधायक ने किया शिलान्यास
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 वर्ष पूरे होने पर 180 करोड़ की लागत से प्रदेश भर में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस क्रम में 50 लाख की लागत से 'मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना' के तहत गनोली ग्राम स्थित अति प्राचीन सिद्ध कोठरा बाबा मंदिर एवं समाधि स्थल के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया ने किया। इस दौरान एसडीएम शुभांगी शुक्ला, तहसीलदार, पर्यटन विभाग के अधिकारी महेंद्र, कानूनगो, ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहें। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि बाबा कोठरा समाधि स्थल सदियों पुराना है और दर्जनों गांव की आस्था का केंद्र है। सरकार की इस योजना से विलेज टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला मंत्री अश्विनी कुमार, राहुल बैंसला, आकाश गौतम, डाॅ. सुदेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी धजय खारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष सतपाल प्रधान, उपाध्यक्ष सतपाल चैधरी निठोरा, कार्यालय प्रमुख नितिन मित्तल, सभासद विजयपाल, अनिल सभासद, जीतू सभासद, सभासद निशा ठाकूर, सभासद मीना शर्मा, अनूप भड़ाना सभासद, रोहित सभासद, रूपा चैधरी सभासद, प्रधान संगठन के अध्यक्ष महेश प्रधान, रिस्तल प्रधान शोभित कसाना, महेश प्रधान बंथला, सिखरानी प्रधान विरेंद्र मावी, भाजपा महिला मोर्चा संयाजिका आरती मिश्रा, महामंत्री रूद्रामणी गिरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, कैलाश शर्मा, बच्चू प्रधान, लोनी स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष मास्टर राजकुमार चैधरी, राजपूत सभा के अध्यक्ष राघव जी, हिमांशु लोहरा, विजेंद्र त्यागी, राजीव शर्मा, राजकुमार गौढ़, जितेंद्र कश्यप, प्रमोद प्रधान, शेरा प्रधान, अरविंद गोयल, कमल प्रकाश, कपिल धामा, विक्की शर्मा, संजय वाल्मिकी, प्रदीप गहलोत, प्रशांत ठाकूर, राधेश्याम टांक, जयसिंह प्रधान, बलराज, बाबा बुद्दु, जयकुमार, कंवर पहलवान, करतार मास्टर, मास्टर सुरेंद्र, मास्टर कुलदीप, बाबा मेनपाल, बाबा प्रेमराज, अशोक बंसल, डाॅ. मिथिलेश, अलीमुद्दीन अंसारी, नईम समेत हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न समाजिक संगठन, आरडब्लूए के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।




