Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

11 घंटे बाद अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित मरीज के शव को लिया कब्जे में

11 घंटे बाद अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित मरीज के शव को लिया कब्जे में
प्रतीकात्मक तस्वीर


24x7 गाजियाबाद न्यूज़ प्रमोद गर्ग

लोनी में बुधवार को अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली है। सूचना के 11 घंटे बाद अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित का शव कब्जे में लिया। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद अधिकारी मृतक के घर पहुंचे।


लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार फेस-2 निवासी 53 वर्षीय शंभु प्रसाद भगत पुत्र रघुनाथ भगत, जोकि छोले भटूरे बेचने का कार्य करते है की कुछ दिन से तबीयत खराब थी। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने उनकी कोरोना जांच कराई। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। मंगलवार शाम वह बिना किसी को बताए अस्पताल से घर आ गए। परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह करीब सात बजे उनकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:- लोनी का उमेश अपने साथियों के साथ मिल जापानी कंपनियों से कर चुका है करोड़ों की ठगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने उनकी मौत की सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी, परंतु शाम पांच बजे तक शव लेने कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद करीब छह बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। 


थाना प्रभारी लोनी बार्डर विश्वजीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम शव को ले गई है। टीम की ओर से ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

close