Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बुजुर्ग को अगवा कर पीटा काटी दाढ़ी वीडियो वायरल



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद गाजियाबाद के लोनी बार्डर थानाक्षेत्र की बेहटा हाजीपुर कॉलोनी में ऑटो में बैठकर जा रहे संप्रदाय विशेष के बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक और उसके दोस्तों द्वारा मारपीट करने और दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है।

सोमवार को कुछ दिन पहले हुई घटना का वीडियो वायरल हो गया। ऑटो सवार आरोपी, बुजुर्ग को एकांत स्थान पर ले गए थे और कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

अब्दुल समद बुलंदशहर निवासी गत पांच जून को लोनी के बेहटा हाजीपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर जा रहे थे। वह दिल्ली गोलचक्कर से एक ऑटो में बैठे थे। आरोप है कि रास्ते में ऑटो चालक के कुछ साथी भी बैठ गए। ऑटो चालक और उसके साथी बुजुर्ग को एकांत स्थान पर ले गए। वहां, बुजुर्ग को एक कमरे में बंद कर मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए कैंची से उनकी दाढ़ी काट दी। किसी तरह बुजुर्ग वहां से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हो गया।

पुलिस के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग ताबीज बनाता था। एक युवक को इन्होंने ताबीज़ दिया था। बताया जा रहा है कि ताबीज़ के पहने के बाद उसकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया। युवक को यही अंधविश्वास लगा कि ताबीज़ के कारण यह हादसा हुआ है। इसी को लेकर गुस्से में उसने अब्दुल समद की दाढ़ी काटी और पिटाई कर दी।

क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित ने गत 7 जून को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अभी भी तीन आरोपी फरार हैं। जल्द से जल्द पुलिस इन अपराधियों को भी पकड़ लेगी। मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
close