चोरी की स्कूटी व 865 नशीली अल्प्राजोलम गोलियों के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
गाजियाबाद। कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान रमते राम रोड चौकी क्षेत्र से 3 नफर अभियुक्तो को 865 अल्प्राजोलम नशीली टेबलेट, 3 नाजायज चाकू, 2 मोबाइल फोन, ₹2800 एवं चोरी की एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि रमते राम रोड चौकी क्षेत्र की किराना मंडी थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद से चेकिंग के दौरान एक दिल्ली नंबर की स्कूटी पर तीन संदिग्ध दिख रहे अभियुक्तगणों को रोक कर पूछताछ में शक होने पर तलाशी लेने के दौरान उनके कब्जे से 865 नशीली अल्प्राजोलम की गोलियां तीन चाकू दो मोबाइल फोन व ₹2800 नगद बरामद हुए हैं।
पूछताछ मे अभियुक्त गणों ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र अनिल कुमार, शिवम पुत्र गिरी एवं नितिन पुत्र मुकेश बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह स्कूटी चोरी की है, जो उन्होंने लाल कुआं फ्लाईओवर के नीचे से चोरी की है। साथ ही यह लोग चलते फिरते व्यक्तियों के मोबाइल छीनते हैं एवं बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर उसमें चोरी करते हैं। इसी प्रकार तीनों मिलकर पुराना बस अड्डा से सड़क पर चलते हुए व्यक्ति से एक मोबाइल छीना था। दूसरा मोबाइल स्टेशन काट जीटी रोड पर खड़े व्यक्ति से छीना था।
साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च में तीनों ने मिलकर घंटाघर के पास मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी तुराब नगर मार्केट में एक मोबाइल छीना था। मोबाइल व चोरी किया हुआ सामान चलते-फिरते लोगों पर बेचकर रुपए से दावत पानी और मौज मस्ती करते थे। इनके पास ₹2800 ही बचे हैं उन्होंने यह भी बताया कि नशीली गोलियां रेलवे स्टेशन के पास नशेड़ी व्यक्तियों को बेचकर मुनाफा कमाते थे।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनेश कुमार, उप निरीक्षक सचिन कुमार तोमर, उपनिरीक्षक जोगिंदर कुमार, हैड कांस्टेबल विजय कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल शामिल रहे।