लोनी पुलिस ने अवैध खनन का डंपर किया सीज, 2 गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी पुलिस ने मंगलवार को बंथला फ्लाईओवर पर चेकिंग के दौरान अवैध खनन कर ला रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा मिट्टी से भरा डंपर सीज किया।
लोनी थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा एवं उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बंथला फ्लाईओवर के पास पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। डंपर रोकने पर कोई भी कागजात नहीं होने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आबिद पुत्र सत्तार मंडोला टोनिका सिटी भोला पुत्र सुरेंद्र निवासी जावली थाना टीला मोड़ को गिरफ्तार किया एवं मिट्टी से भरे डंपर को सीज किया गया 379 411 आईपीसी एवं अवैध खनन 4 बटा 21 की कार्रवाई की गई है।