Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


रिकॉर्ड तोड़ वोट से जीतेगी भाजपा एमएलसी शिक्षक चुनाव :-प्रदीप गहलोत


रिकॉर्ड तोड़ वोट से जीतेगी भाजपा एमएलसी शिक्षक चुनाव :-प्रदीप गहलोत


 आज शिक्षक एमएलसी चुनाव के विधानसभा संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि भाई पंडित ललित शर्मा के साथ एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर स्कूल प्रबंधकों टोली प्रमुखों एवं स्कूल संपर्क प्रमुखों के लिए सूची तैयार  कर वितरण की गई इस मौके पर भाजपा नेता   प्रदीप गहलोत   ने बताया कि रिकॉर्ड तोड़ मतों से भाजपा एमएलसी शिक्षक चुनाव जीतेगी सभी कार्यकर्ताओं का एवं भाजपा के सभी नेता गणों   चुनाव में पूरी ताकत से लगे हुए हैं सभी का एक ही लक्ष्य की परम आदरणीय गुरु जी श्री श्री चंद शर्मा जी को एमएलसी शिक्षक चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से विजय दिलाना भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ और सबका विकास एवं सबका विश्वास की राजनीति को करते हुए हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है और हर वर्ग का नौजवान बुजुर्ग माताएं बहने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं एमएम शिक्षक चुनाव में निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी।

close