Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 बहुजन संगठन एवं स्कूल एसोसिएशन का अजय गौतम को समर्थन मिला।


बहुजन संगठन एवं स्कूल एसोसिएशन का अजय गौतम को   समर्थन मिला।


गाजियाबाद: स्नातक एमएलसी प्रत्याशी मेरठ सहारनपुर मंडल से अजय गौतम को सिद्धार्थ टेंपल ट्रस्ट स्कूल नवयुग मार्केट में बहुजन संगठनों एवं स्कूल एसोसिएशनओं का समर्थन प्राप्त हुआ। समर्थन देने वाले संगठन जैसे भीम सेना के   बिजेंद्र भारती प्रभारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि समस्त भीम सेना के कार्यकर्ता अजय गौतम को आने वाली 1 दिसंबर 2020 को वोट के लिए समर्थन करती है। जूनियर हाई स्कूल एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र कुमार गुप्ता ने भी समर्थन पत्र देकर कहा कि हमारे एसोसिएशन की एक-एक वोट अजय गौतम को जाएगी। ऐसा ही कुछ युवा केंद्र संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार मोनी ने अपने प्रतिनिधि आकाश सागर के साथ कार्यकर्ताओं ने समर्थन पत्र दिया और कहा कि हम सबका वोट अजय गौतम के लिए ही होगा। डॉक्टर अंबेडकर विचारक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजीब खान ने भी अपने सभी पदाधिकारियों के साथ अजय गौतम को समर्थन पत्र सौंपा और कहा की अजय गौतम को हमारी एसोसिएशन का वोट और सपोर्ट दोनों ही है। और भारतीय बौद्ध महासभा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेश बौद्ध ने भी कहा कि मैं अजय गौतम को उनके हौसले के लिए शुभकामनाएं देती हूं और आने वाली 1 दिसंबर को अधिक से अधिक वोट दिला कर विजय बनाने का काम महिला प्रकोष्ठ भी करेगी। समाजसेवी आरपी सिंह ने भी अजय गौतम की काबिलियत को देखते हुए ओर उनकी प्रशंसा करते हुए कहां की आप सभी लोगों से मैं अपील करता हूं कि 1 दिसंबर 2020 को अधिक से अधिक अजय गौतम के सामने एक लिखकर विजय बनाने का काम करें और मेरा आशीर्वाद हमेशा अजय गौतम पर बना रहेगा। रविदास टेंपल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीराम हितेषी ने भी अजय गौतम को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप जैसे युवा पर मेरा आशीर्वाद जीत के लिए हमेशा बना रहेगा और मैं भी यही सब बातें लोगों से कहता हूं आने वाली है 1 दिसंबर 2020 को अजय गौतम के सामने एक लिखकर अधिक से अधिक वोटों से जिता कर विधानसभा भेजने का काम करें। इसी कड़ी के चलते हुए जटवाड़ा के युवा नेता मिंटू जाटव ने अपने साथियों के साथ और विजयनगर से बृजेश गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बसपा ओर जटवाड़ा निवासी अमित बौद्ध ने भी अपने समस्त युवा साथियों के साथ अजय गौतम को माला पहनाकर सम्मान किया। और गौतम बुध नगर से चलकर आए मनोज यादव ने भी अपने साथियों के साथ अजय गौतम को माला पहनाकर स्वागत किया। अजय गौतम ने कहा कि मैं आपके इस सम्मान का सम्मान करता हूं जो आप लोगों ने मुझे यहां पर बुलाकर दिया है और मैं मीडिया के माध्यम से सभी उन संगठनों का आभार व्यक्त करता हूं जिन संगठनों ने आज मेरे को अपने समस्त साथियों के साथ समर्थन किया है। मैं इस समर्थन का हमेशा सम्मान करता रहूंगा और अपने समाज के लिए ओर युवाओं के रोजगार के लिए संघर्ष करता रहूंगा। क्योंकि मैं राजनीति नहीं हूं और ना ही रहूंगा मैं आपके बीच में एक कार्य करता हूं और आपके बीच में हमेशा ऐसे ही रहूंगा जैसे सामाजिक कार्य में सम्मिलित होता आया हूं।

close