Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सहयोग फाउंडेशन द्वारा निर्मित आर्गेनिक पदार्थो का  डॉ इन्द्रेश कुमार जी ने किया उद्घघाटन

  

सहयोग फाउंडेशन द्वारा निर्मित आर्गेनिक पदार्थो का  डॉ इन्द्रेश कुमार जी ने किया उद्घघाटन
यह भी पढ़े:-सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहीदों के बलिदान को किया गया नमन

आज सहयोग फाउंडेशन द्वारा आत्म निर्भर भारत की दिशा में वोकल लोकल को बढ़ावा देते हुए    संघटन द्वारा आर्गेनिक पदार्थ जैसे नीबू का अचार ,जामुन का सिरका ,गन्ने का सिरका ,दलिया और आयुर्वेदिक काढ़ा समेत अनेक बूस्टर का उदघाटन संघटन   के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इन्द्रेश कुमार जी से कराया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया और संघटन द्वारा  पूर्व में हुए कार्यकलापो और आगामी  कार्यो के बारे में   विस्तार से चर्चा की और भाईसाहब ने इस सभी कार्यो के साथ साथ इस अनूठी पहल की भी सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई और अपना आश्रीवाद दिया इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि 22 नवम्बर को शहीदों के सम्मान कार्यक्रम की समाप्ति के बाद हर वर्ष की तरह   आने  वाली 22 दिसबंर को लोनी में भारतीय सेना द्वारा एक महा रक्तदान शिविर् संस्था के माध्यम से लगाया जायेगा जिसमे सभी रास्त्रवादी बढ़चढ़कर भाग लेंगे और राष्ट्र और सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सेना का हौसला बढ़ाएंगे।

सहयोग फाउंडेशन द्वारा निर्मित आर्गेनिक पदार्थो का  डॉ इन्द्रेश कुमार जी ने किया उद्घघाटन


close