Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहीदों के बलिदान को किया गया नमन

सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में लोनी विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने किया शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन,
कहा शहीदों के कारण ही देश में कायम है अमन और शांति।

सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहीदों के बलिदान को किया गया नमन


रविवार को लोनी के कारवां बैंक्वेट होम में सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहीदों के सम्मान में दीपावली के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जवानों की वीरता को नमन किया गया और विभिन्न कवियों द्वारा वीर रस की कविताओं के पाठ से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूब गया। इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।


कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में उनके पुत्र नागेश गुर्जर शामिल हुए और जवानों की शहादत को नमन कर कहा आज अगर हम अपने घर में चैन-सुकून से सो पाते है, देश में अमन और शांति है तो यह सिर्फ इसलिए क्योंकि हमें मालूम होता है कि सरहद पर देवदूत के रूप में हमारे जवान तैनात है। दुश्मन देशों के बीच आज हमारा मस्तक विश्व में गर्व से ऊंचा है तो वो सिर्फ हमारे जवानों के शौर्य और अदम्य साहस के कारण। इसलिए आज भारत सुरक्षित एवं अखण्ड है। हम सभी को हमेशा अपने जवानों का सम्मान करना चाहिए।


इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विजेंद्र त्यागी, संयोजक सुरेंद्र सिंह, सह-संस्थापक पवन प्रधान द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर विधायक पुत्र का स्वागत किया गया।

close