Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

वार्ड 64 में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया एवं बन्द पड़ी लाइटें भी ठीक करवाई।

वार्ड 64 में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया एवं बन्द पड़ी लाइटें भी ठीक करवाई।

अतिक्रमण हटवाया:

आज दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न मे जन्नती मस्जिद वाले रोड पर रोजाना मिल रही नालियों पर अतिक्रमण की शिकायत पर आज अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया ! नालियों के ऊपर बने रैम्पों को तोड़ा गया और नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और वहीं पर 2 गलियों की टूटी हुई पुलियाओं पर आज नई पुलिया डालने का कार्य शुरू कराया गया !
 
वार्ड 64 में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया एवं बन्द पड़ी लाइटें भी ठीक करवाई।

रैंप निर्माण:

साथ ही वार्ड-64 गरिमा गार्ड़न के F ब्लॉक में ग़ाज़ियाबाद इंग्लिश स्कूल के पास काफी भराव वाले नवनिर्मित रास्ते पर गाड़ियों के आवागमन में बाधा बन रही ऊँची टक्कर का आज समाधान करा दिया गया है ! वहाँ पर एक रैम्प बनाकर नीचे उतार दिया गया है !
 
वार्ड 64 में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया एवं बन्द पड़ी लाइटें भी ठीक करवाई।

स्ट्रीट लाइट लगवाई

वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर कराया गया और पुलिस चौकी सहित कई जरूरी जगहों पर  नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गई !

वार्ड 64 में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया एवं बन्द पड़ी लाइटें भी ठीक करवाई।


close