Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर, कहा समाज के प्रोत्साहन से  बढ़ता है युवाओं का उत्साह

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर, कहा समाज के प्रोत्साहन से  बढ़ता है युवाओं का उत्साह


रविवार को नोएडा स्थित गुर्जर भवन में
  मिहिर दल एवं राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वाराआयोजित गुर्जर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में पुत्र हितेश गुर्जर शामिल हुए। इस दौरान विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समाज के युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज जब युवाओं का सम्मान करता है तो युवा प्रोत्साहित होते है और उन्हें और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर, कहा समाज के प्रोत्साहन से  बढ़ता है युवाओं का उत्साह

यह भी पढ़े:-भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर लोनी में बनेंगे रिकॉर्ड तोड़ वोट :- पंडित ललित शर्मा

युवा अपने गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और तकनीक में भी करें स्वंय को स्थापित-हितेश गुर्जर

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर, कहा समाज के प्रोत्साहन से  बढ़ता है युवाओं का उत्साह


लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने शिक्षा, खेल, तकनीक आदि के क्षेत्र में गुर्जर समाज के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा आज हमारे लिए यह खुशी की बात है कि समाज के युवा आज हर क्षेत्र में स्वंय को साबित कर रहे है। शिक्षा और खेल के क्षेत्र में युवाओं ने समाज को गौरवांवित किया है और समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों द्वारा जब आपके कार्य को सम्मान मिलता है तो युवाओं का उत्साह बढ़ता है। पहले से अच्छा करने का प्रेरणा मिलता हैं देश के अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमने 400 वर्षो तक अरबों को देश की सीमा से दूर रखा। हिंदू राष्ट्र के लिए हम आजीवन समर्पित रहें। इतिहासकारों ने हमेशा दोहरी मानसिकता का परिचय दिया है। सनातन विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।


आज जरूरत है कि गुर्जर समाज के युवा अपने गौरवशाली इतिहास को पुनः लिखें जन-जन तक पहुंचाने के लिए इतिहास में शोध करें, पीएचडी करें और फिल्म एवं सीरियलों के माध्यम से सर्व समाज के सामने लाएं तभी हमारे पूर्वजों के दिव्य आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी और समाज को असली गौरव की अनुभूति प्राप्त होगी।


मुख्य अतिथि विजय बैसला, विशेष सानिध्य अतिथि में नेपाल सिंह कसाना,योगेंद्र चौधरी,मदनलाल विदित चौधरी आदि ने युवाओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मिहिरदल दीपक प्रतिहार ने सफल कार्यक्रम के लिए सबका आभार जताया।

close