अपराध नियंत्रण और बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता पर RWA ने बुलाई जनसभा।
लोनी स्थित अंकुर विहार A ब्लॉक की RWA ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी स्नेचिंग आदि की घटनाओं व बिल्डिंग निर्माण में गुणवत्ता की कमी के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए लोनी थाना प्रभारी श्री ओ.पी. सिंह जी, Dlf चौकी प्रभारी जी, व स्थानीय बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र जी, भोपाल जी, योगेंदर जी के साथ मिलकर एक जनसभा का आयोजन किया।
यह भी पढ़े:-भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर लोनी में बनेंगे रिकॉर्ड तोड़ वोट :- पंडित ललित शर्मा
इस जनसभा में TEAM RWA अध्यक्ष श्री नवीन कुमार, व पदाधिकारियो, प्रवीन कुमार जी, रमन जी, अमल जी, विनोद वर्मा जी, राजेश जी, आनंद जी, अनीश जी, अशोक जी, प्रवीन चंद्रा जी, आदि ने भाग लिया। जनसभा में थाना प्रभारी जी ने लोगों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व चिन्हित स्थानों पर गेट लगवाने में आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया। वही बिल्डर एसोसिएशन की ओर से उचित गुणवत्ता व नियमसम्मत बिल्डिंग निर्माण के लिए बिल्डर्स को निर्देश देने का आश्वासन दिया गया। साथ ही समय समय पर जनसभा में उठाये गए मुद्दों व उन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा किये जाने पर सभी द्वारा जोर दिया गया, ताकि इन समस्याओं को न्यूनतम स्तर पर लाकर निवासियों को राहत प्रदान की जा सके।