ग्राम पसौंडा में हिन्द केअर फाउंडेशन द्वारा बच्चो में दौड़ प्रतियोगिता आयोजन।
आज दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को पसौंडा गांव ईदगाह में हिन्द केअर फाउंडेशन के द्वारा बच्चों में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मैं पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अकबर चौधरी जी, अल्पसंख्यक जिलाअध्यक्ष कांग्रेस यामिन मलिक जी, एनएसयूआई छात्र नेता रिजवान अली तवरं जी, आदि मौजूद रहे। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाले बच्चों को गरम शॉल सेकंड व थर्ड आने वाले बच्चे को गर्म टी शर्ट भेंट किए गए और बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इसी तरीके से मेहनत करते रहना आगे और भी उचित पुरस्कार आप लोगों को दिया जाए।
एनजीओ के सदस्य आदिल मलिक जी का अकबर चौधरी जी ने हौसला अफजाई करते हुए कहा की आपकी एनजीओ द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए आपकी तरफ से जो छोटी सी पहल की गई है। उसमें आपका पूरा सहयोग कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी आपकी हर संभव मदद कराई जाएगी। इस मौके पर मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यूनुस चौधरी, आजाद खान, नसीम, मोनू सैफी, बाबु सैफी, सानिया, सलिम, लक्ष्मी कुमारी, अनश, एवं सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।