ग्राम करहेड़ा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन कर किसनों को कंबल वितरण किया गया।
आज दिनांक 25 दिसंबर 2020 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन सपा के जिला सचिव मोनू चौहान के द्वारा करहेडा के किसानों के खेतों में किसानों के बीच किया गया किसान घेरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा रहे किसान घेरा कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव मोनू चौहान द्वारा किसानों को कंबल वितरण किया गया एवं चौपाल लगाकर अलाव जलाया गया।
किसान विरोधी केंद्र सरकार के द्वारा डेथ वारंट कृषि बिल कानून के बारे में पंडित मनमोहन झा गामा गामा ने बताया की केंद्र में भाजपा शासित सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने एवं किसानों को मजदूर बनाने पर आतुर है। विडंबना है कि देश का अन्नदाता ठंड में ठिठुरते हुए अपने खिलाफ पारित कानून वापस लेने की मांग कर रहा है परंतु भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ने को तैयार नहीं जिसकी वजह से दर्जनों किसान शहीद हो चुके हैं। प्रधानमंत्री जी सिर्फ अपने मन की बात करते हैं अन्नदाता की बातों को नहीं सुनना चाहते जो कहीं ना कहीं लोकतंत्र के लिए घातक है।
सरकार को सोचना होगा की किसान का पुत्र ही भगत सिंह जी और चंद्रशेखर आजाद जी हुए हैं इसलिए किसानों को ना सताए जाए। किसानों की मांगों को मानकर देश का मान सम्मान बढ़ाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी साहिबाबाद, जिला सचिव अजय कुमार अल्पसंख्यक सभा, जिला कोषाध्यक्ष गुल मोहम्मद मंसूरी, दीपक राजपूत, पंकज गुप्ता, आशु चौहान, अमित चौधरी, भीम चौहान ,किसान रामस्वरूप, सत्यवान, अनिल, सुनील, शंकर, जगदीश, सुंदर, चमन, भोलाराम, चंद्रपाल, महेंद्र, आदि किसान उपस्थित रहे।