वार्ड 64 के क्षेत्रीय पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने लोगो की समस्या सुनी।
कैम्प कार्यलय में समस्या सुनते तेजपाल सिंह राणा |
यह भी पढ़े:-वार्ड 64 में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया एवं बन्द पड़ी लाइटें भी ठीक करवाई
कैम्प कार्यलय:
नगर निगम के वार्ड नंबर 64 के कर्मठ व जुझारू पार्षद एवं भाजपा के नेता तेजपाल सिंह राणा ने मंगलवार को बताया कि गरिमा गार्डन में स्थित कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया !
एल ब्लॉक में 30 मीटर रास्ते की सौगात |
विकास कार्य:
उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के L ब्लॉक में नवनिर्मित पुलिया के पास L ब्लॉक के लोगों को 30 मीटर रास्ते को तुरंत बनाये जाने की जो सौगात दी गई थी, उस रास्ते पर नालियों का कार्य पूर्ण कराने के उपरांत आज इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य आरंभ करा दिया गया है ! आज ये रास्ता बनाकर तैयार करा दिया जाएगा !
ड़ी ब्लॉक में टूटी पुलियाओं क् निर्माण कर निरीक्षण करते तेजपाल सिंह राणा |
इस रास्ते के बन जाने से कई ब्लाकों के लोगों को उसका लाभ मिलेगा ! साथ ही वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के D ब्लॉक में जिन 2 गलियों की टूटी हुई पुलियाओं पर कल काम शुरू कराया गया था ! उन पुलियाओं को बनाकर कम्प्लीट करा दिया गया है !