वार्ड 76 पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने करवाया क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण।
यह भी पढ़े:-वार्ड 76, वैशाली में क्षेत्रीय पार्षद ने 80 वर्षीय बुजुर्ग से करवाया शिलान्यास
वार्ड 76 में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी ने दिया वैशाली सेक्टर 1 के निवासियों को नई सड़क के रूप मे तोहफा। पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी के कोटे से सैक्टर 1 साउथ साइड के मकान संख्या 1/462 से मकान संख्या 1/469 तक की क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण आज गौरव सोलंकी जी ने कराया।