लोनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या।
खन्ना नगर कालोनी स्थित नगर पालिका परिसर के सभागार कक्ष में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके समक्ष 63 शिकायतें आईं। अधिकारियों ने मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के समक्ष राजस्व विभाग की 25, नगर पालिका की 12, पुलिस विभाग की 11, विद्युत निगम की 4, ग्राम्य विकास विभाग की 3, आवास विकास परिषद की 2, डूडा, श्रम विभाग, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा और यूपीसीडा की एक-एक शिकायतें आईं। मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष 52 शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, एसपी देहात इराज रजा समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।