Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर किए सील।

लोनी में संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर किए सील।


आज जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया। वहीं एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के कागजात जांच के लिये ले लिए गए हैं।

यह भी पढ़े:-पत्रकार स्वर्गीय विक्रम जोशी की पत्नी को नहीं मिली सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने की बैठक

तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने क्षेत्र में संचालित होने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार और जिला प्रोबेशन अधिकारी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर लक्ष्मी गार्डन, यशोदा पैथोलाजी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर लोनी, त्यागी डायग्नोस्टिक सेंटर रेलवे रोड लोनी और एम आर डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर लक्ष्मी गार्डन और यशोदा पैथोलाजी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर लोनी के संचालक द्वारा आवश्यक कागजात न दिखाए जाने पर सेंटर को सील कर दिया। वहीं, त्यागी डायग्नोस्टिक सेंटर पर पीएनडीटी के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर सेंटर को सील किया गया। इसके बाद टीम ने दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पर पंजीकृत मशीन खराब मिली। जिस पर सेंटर संचालक ने नई मशीन चलाने की अनुमित के अभिलेख प्रस्तुत किए।

तहसीलदार ने बताया कि सेंटर संचालक द्वारा दिए गए अभिलेखों की जांच के लिए आला अधिकारियों को भेजी गई है। अधिकारियों ने क्षेत्र में संचालित किए जाने वाले सभी अल्ट्रा साउंड सेंटर की जांच करने की बात कही है।

close