लोनी अधिशासी अधिकारी ने दिए सड़क निर्माण की जाँच के निर्देश।
लोनी नगरपालिका परिषद के वार्ड 28 में स्थित अंकुर विहार क्षेत्र के मुख्य सम्पर्क मार्ग MM रोड की मरम्मत के लिए 2019 में लगभग 18 लाख की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया था, इसके बावजूद सड़क दो महीने में ही दोबारा टूट गयी थी, स्थानीय सभासद पिछले कई महीनों से इसके पुनर्निर्माण का आश्वासन निवासियों को दे रहे थे, लेकिन फिर भी पिछले एक साल से कोई कार्यवाही नही हुई।
यह भी पढ़े:-लोनी नगर पालिका में निर्माण कार्य हेतु पैसे का अभाव।
इस प्रकरण की शिकायत विभिन्न माध्यमो से लोनी नगरपालिका परिषद व जिलाधिकारी आदि को यहाँ के निवासियों द्वारा दी जा रही थी, इसी क्रम में एक बार फिर इस घटिया निर्माण कार्य की जांच हेतु स्थानीय निवासियों द्वारा एक शिकायत नगरपालिका में की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने प्रकरण की जांच के लिए 28 दिसम्बर को निकाय के अवर अभियंता को निर्देश देते हुए जल्द ही कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है। जिससे जनता में दोबारा उम्मीद जगी है कि शायद अब इस रोड की हालत सुधर जाएगी और स्थानीय जनता को टूटे फूटे रोड से निजात मिल पाएगी।