Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

CRPF के इंस्पेक्टर ने दिखाई अपनी ईमानदारी। गिरे हुए पर्स के जरूरी डॉक्यूमेंट और लगभग 19 हजार रूपये लौटाए।

CRPF के इंस्पेक्टर ने दिखाई अपनी ईमानदारी। गिरे हुए पर्स के जरूरी डॉक्यूमेंट और लगभग 19 हजार रूपये लौटाए।
जोगिंद्र को उसका खोया पर्स, जरूरी डॉक्यूमेंट और पैसे लौटाते हुए crpf के जवान


गोरतलब है कि जोगेंद्र निवासी यमुना विहार नाम का व्यक्ति नूरी लाई पेट्रोल पंप अपनी बुलेट गाड़ी में पेट्रोल भरवाने गए थे, उसी दौरान उसका पर्स किसी कारणवश गुम हो गया था, जोगेन्द्र को जब इस बात की जानकारी हुई, तो जोगेंद्र ने अपना पर्स काफ़ी ढूंढने की कोशिश की पर उन्हें उनका पर्स नही मिला। पर्स में काफी जरूरी डाक्यूमेंट्स थे और काफी पैसे भी थे, पर जोगेंद्र की किस्मत इतनी सही निकली की कुछ समय बाद ही CRPF के जवान अरुण कुमार यादव व टीम उसके घर पहुंची, ओर उन्हें बताया कि आपका पर्स हमे मिला है, यह सुन कर, जोगिंद्र ओर उनका परिवार खुशी से फुले न समाया और बाद में बी कंपनी 238 बटालियन सीआरपीएफ के ऑफिस में इंस्पेक्टर नंदकुमार द्वारा श्री जोगेंद्र सन ऑफ नरेंद्र कुमार को उनके गुम हुए डाक्यूमेंट्स और ₹19025 सही सलामत जोगेंद्र जी को सुपुर्द किए गए
 

जिसपर जोगिंद्र ने पूरी टीम का तेह दिल से धन्यवाद किया।

close