बनारस में मोदी के 'Mini PMO' को ही बेचने का Olx पर इश्तिहार दे डाला।
वाराणसी में पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को सेल पर चढ़ाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. (सौजन्य से NBT) |
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का ऑफिस बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे Mini PMO भी कहा जाता है. इसकी कीमत है साढ़े सात करोड़ रुपये। ये हम नहीं, OLX का एक विज्ञापन कह रहा है. हालांकि पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की हरकत करार दिया है। चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सौजन्य से NBT |
OLX पर विज्ञापन देते हुए मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की फोटो भी डाली गई, जिस पर मोदी के नाम का बोर्ड भी लगा है। विज्ञापन में ऑफिस के अंदर की जानकारी, पार्किंग आदि के बारे में भी बताया गया। डिटेल्स में हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम के साथ, बिल्टअप एरिया छ हज़ार पांच सौ वर्ग फुट, दो मंजिल भवन और दो कार पार्किंग के साथ नॉर्थ-ईस्ट फेसिंग तक की जानकारी दी गई थी। प्रोजेक्ट के नाम की जगह पर पीएमओ ऑफिस वाराणसी लिखा हुआ था.।इश्तिहार में बाकायदा विक्रेता के नाम की जगह लक्ष्मीकांत ओझा लिखा था।
उत्तर प्रदेश पुलिस का क्या कहना है?
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 18, 2020
वाराणसी से सांसद मोदी का यह जनसंपर्क कार्यालय भेलुपर इलाके की जवाहर नगर कॉलोनी में है। इस बारे में बनारस के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 17 दिसंबर गुरुवार को हमारे संज्ञान में आया कि पीएम ऑफिस की फ़ोटो OLX वेबसाइट पर डाली गई है। इस बारे में तुरंत थाना भेलूपुर में एफआईआर दर्ज की गई। पूरे घटनाक्रम में शामिल चार लोगों को पकड़ लिया गया है। जिस आदमी ने फ़ोटो क्लिक करके OLX वेबसाइट पर डाली थी, उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।
पीएम के बनारस ऑफिस के बारे में जान लीजिए:-
वाराणसी से सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी का ऑफिस पहले रविन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में हुआ करता था। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद इस ऑफिस को मिनी PMO के नाम से भी जाने जाना लगा, जहां लोग अपनी परेशानियों को अपने प्रतिनधि के सामने रखने आते हैं। यहां लीज़ खत्म होने के बाद जवाहर नगर में नया ऑफिस बना. 18 फ़रवरी 2020 से। बीते दिनों पीएम ने वाराणसी का दौरा भी किया था। इसके अलावा कई कार्यक्रमों में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए है।