ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन पदाधिकारी अविनाश गुप्ता का अति सराहनीय कार्य
ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन पदाधिकारी अविनाश गुप्ता का अति सराहनीय कार्य अविनाश गुप्ता साहिबाबाद शाखा अध्यक्ष है।
शनिवार सुबह 7:00 बजे वह भोपुरा से गुजर रहे थे रास्ते में फोन सड़क पर मिला उन्होंने मुख्यालय कृष्णा नगर में जमा करा दिया मोबाइल लॉक था रोशन लाल पुत्र रतीराम निवासी पंचशील भोपुरा शाम 5:00 बजे फोन प्राप्त करके संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।