Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

GDA में निलंबन का दौर चालू, 3 सुपरवाइजर निलंबित, 2 JE की निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी।

GDA में निलंबन का दौर चालू, 3 सुपरवाइजर निलंबित, 2 JE की निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी


गाजियाबाद: GDA अधीन क्षेत्रों में अब अवैध निर्माण करने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई के साथ ही क्षेत्र के प्रवर्तन दस्ते में तैनात अभियंताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तेज हो गई है। पहले चरण में प्रवर्तन खंडों में तैनात तीन सुपरवाइजरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दो अवर अभियंताओं को निलंबित किए जाने की संस्तुति शासन को कर दी गई है। GDA उपाध्यक्ष ने अभी गत दिनों विक्रम एंक्लेव के एक अवैध निर्माण के सम्बंध में भ्रष्टाचार का शपथ पत्र वायरल होने के साथ ही प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियता मानवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्यालय से अटैच कर दिया था। सबजोन के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइजर को भी प्रवर्तन खंड से हटाकर कार्यालय से अटैच किया गया है। जांच में पाया गया कि अवर अभियंता और सुपरवाइजर की मिलीभगत से अवैध निर्माण किया जा रहा था। सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। अवर अभियंता के निलंबन की शासन को संस्तुति भेजी गई है। उपाध्यक्ष की इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण के सचल दस्ते में खलबली मच गई है। 

GDA में निलंबन का दौर चालू, 3 सुपरवाइजर निलंबित, 2 JE की निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी




नक्शा पास कराए बिना 7 फ्लैट बनाने की मिली शिकायत:

आज प्रवर्तन खंड जोन-4 नेहरू नगर के एक भूखंड पर नक्शा पास कराए बिना 7 फ्लैट बनाए जाने की शिकायत उपाध्यक्ष के पास पहुंची। त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थलीय जांच कराने पर पता चला कि अवैध निर्माण किया जा रहा था। निर्माणाधीन तीन भवनों को सील कर दिया गया है। प्रवर्तन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सबजोन के अवर अभियंता को निलंबित किए जाने की संस्तुति कर दी गई है। साथ ही 2 वर्कमेट को निलंबित कर दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ने विक्रम एंक्लव और नेहरू नगर में अवैध निर्माण किए जाने शिकायत मिले जाने पर 1 सुपरवाइजर, 2 वर्कमेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों सबजोन के अवर अभियंताओ के निलंबन की शासन को संस्तुति कर दी गई है। अवैध निर्माण होने पर इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।

close