GDA में सख्ती शरू, प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी हटाए गए
गाजियाबाद:
विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। जीडीए उपाध्यक्ष ने विक्रम एंक्लेव के एक अवैध निर्माण के सम्बंध में भ्रष्टाचार का शपथ पत्र वायरल होने के साथ ही क्षेत्र के प्रभारी को हटा दिया है। प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। सबजोन के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइजर को भी प्रवर्तन खंड से हटाकर कार्यालय से अटैच किया गया है। सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित करने की संस्तुति शासन को की जाएगी।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की इस कार्रवाई के बाद सचल दस्ते में खलबली मच गई है। आपको यहाँ बता दें कि विक्रम एंक्लेव के ए-133 प्लॉट पर हो रहे अवैध निर्माण के सम्बंध में एक शपथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें अतिरिक्त निर्माण किए जाने की एवज में प्राधिकरण को दी जाने वाली सुविधा शुल्क भी दर्ज की गई। इस शिकायत के वायरल होने के बाद GDA उपाध्यक्ष ने इसकी जांच बैठा दी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान प्रभारी को हटा दिया गया है। इस प्रकरण में जीडीए द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था।
शपथ पत्र जो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल |
यह भी पढ़े:-नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने जताई हमले की आशंका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण ने बताया कि विक्रम एंक्लेव प्रकरण की शिकायत वायरल होने पर जांच कराई जा रही है, प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर प्रवर्तन प्रभारी को हटा दिया गया है। सहायक अभियंता, अवर अभियंता और क्षेत्र के सुपरवाइजर को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। सुपरवाइजर को जीडीए स्तर से ही जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया जाएगा। अभियंताओं के निलंबन की संस्तुति शासन को की जाएगी।