Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में कालाबाजारी कर रहे राशन विक्रेता की दुकान व गोदाम को किया सील।

लोनी में कालाबाजारी कर रहे राशन विक्रेता की दुकान व गोदाम को किया सील।

यह भी पढ़े:-सरकारी एवं निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के संबंध में की गई व्यवस्था का सत्यापन किया जाए-मुख्यमंत्री योगी

लोनी नगर पालिका वार्ड नंबर 9 लक्ष्मी गार्डन, परमहंस विहार कॉलोनी स्थित राशन की दुकान द्वारा सरकारी राशन उपभोक्ताओं को बांटने की बजाए सीधा एक दुकान पर कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया। 

लोनी में कालाबाजारी कर रहे राशन विक्रेता की दुकान व गोदाम को किया सील।

यह भी पड़े:-बर्ड फ्लू से लड़ने के लिए टीम तैयार दिशा-निर्देश जारी-एसडीएम लोनी।

स्थानीय लोगों व हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने ई-रिक्शा में लदे राशन की वीडियो बना सोशल साइट्स पर ऑनलाइन चला दिया, जिसे देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया जानकारी मिलते ही खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची राशन डीलर की दुकान को तत्काल सील कर दिया अधिकारियों ने कहा आरोपी राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



वही लक्ष्मी गार्डन, परमहंस विहार कॉलोनी वासियों का का आरोप है कि सरकार से मिलने वाली खाद्य सामग्री का आवंटन करने में आनाकानी करता है, घटतौली भी करता है, लोगों का इस मामले में काफी गुस्सा फूटा शनिवार सुबह उचित दर राशन विक्रेता के गोदाम से रिक्शा द्वारा सरकारी राशन ले जाता देख लोगों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि विक्रेता ने इस मिड ड़े मिल क् राशन बताया है। सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर आ कर उचित दर विक्रेता का गोदाम व राशन बाँटने वाला स्थल सील कर दिया है।

close