उम्मीदवार ऑनलाइन भी भर सकता है अपना नामांकन।
Ghaziabad News
अली खान नहटौरी
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार उम्मीदवार घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों के लिए ई-नामांकन की भी व्यवस्था की है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल में अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। उम्मीदवार नामांकन के लिए समय की उपलब्धता की भी जांच कर सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर गाजियाबाद में नामांकन कर रहे उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट गेट से पैदल नामांकन के लिए जाना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि परिसर में कोरोना हैल्प डेस्क और दो जगह सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है। सभी कक्ष और भवन को सैनिटाइज करा दिया गया है।
यह भी पढ़ो:- सपा रालोद गठबंधन ने जिले में 3 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
यह भी पढ़े-लोनी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार ई-नामांकन की भी व्यवस्था की है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। कोई भी प्रत्याशी https/suvidha.eci.gov.in पर नामांकन फार्म भर सकता है। इसके साथ ही शपथ पत्र भी ऑनलाइन भर सकते हैं, जमानत धनराशि जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के बाद उम्मीदवार नामांकन का प्रिंट आउट ले नोटरी कराकर संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन को रिटर्निंग आफिसर के पास जमा करा सकता है। यह वैकल्पिक सुविधा आयोग ने दी है। एक उम्मीदवार नामांकन पत्र अधिकतम चार प्रतियां ही भर सकता है।