बर्ड फ्लू से लड़ने के लिए टीम तैयार दिशा-निर्देश जारी-एसडीएम लोनी।
क्षेत्र में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए उपजिलाधिकारी लोनी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष नजर और साफ-सफाई रखने की बात कही है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में किसी भी स्थान पर पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर तुरंत बताने के लिए निर्देशित किया है।
उपजिलाधिकारी लोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद बर्ड फ्लू देश में नई समस्या बनकर सामने आया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बर्ड फ्लू के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुछ स्थानों पर कौओं के मरने की शिकायतें मिली हैं। दिल्ली से सटा होने के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पालिका कर्मचारियों, देहात क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, लेखपाल और तीनों थाना प्रभारियों की टीम बनाई गई है। टीम को क्षेत्र में हर स्थिति पर नजर बनाए रखने और क्षेत्र के साफ-सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया है। टीम को क्षेत्र में किसी भी पक्षी के मरने की सूचना मिलने पर तुरंत जानकारी देने की बात कही है। साथ ही उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों से सड़क पर खुले में घूम रहे गोवंश को ठंड से बचाने के लिए गोशाला भिजवाने, पशुओं को बोरी बांधने के साथ-साथ अलाव जलाने की बात कही है।
लोनी एसडीएम खालिद अंजुम अपने स्वास्थ्य की जांच को लेकर कुछ दिनों के लिए अवकाश पर चले गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला जी को चार्ज दिया गया है।