लोनी में करोड़ों की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ।
लोनी में करोड़ों की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ कहा इस वर्ष लोनी की संपूर्ण जलनिकासी है लक्ष्य
हाईलाइटस:-
- 1 करोड़ 89 लाख निर्माण लागत।
- लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबाई।
- लालबाग-बलराम नगर सहित दर्जनो कॉलोनियों की जल निकासी का समाधान।
शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लालबाग में लगभग 2 करोड़ की लागत से क्षेत्र के जलनिकासी हेतु बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि नाला निर्माण से दर्जनों कॉलोनियों में जलनिकासी सुनिश्चित होगी और लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा। आने वाले समय में लोनी में जलभराव की समस्या गुजरे जमाने की बात हुआ करेगी।
नगरपालिका की दर्जनों कॉलोनी को नाला निर्माण से होगा फायदा, विधायक ने कहा संपूर्ण जलनिकासी है लक्ष्य:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा क्षेत्र के जलनिकासी के लिए बड़े नाला निर्माण का कार्य शुभारंभ करने की खबर पर दर्जनों कॉलोनी के लोगों ने एकत्र होकर विधायक का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व में कई जनप्रतिनिधियों को हमने समस्या से अवगत कराया लेकिन निराशा ही हाथ लगी। आज माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने क्षेत्रवासियों से किया वादा पूरा किया है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि 1 करोड़ 89 लाख से अधिक की लागत से बनने वाले लालबाग-बलरामनगर नाला से नगरपालिका क्षेत्र के आधा दर्जन वार्ड के लालबाग, नसबंदी कॉलोनी, बलराम नगर, पूर्वी बलरामनगर, कच्चा बलरामनगर, अल्वी नगर, विजय विहार समेत दर्जनों कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जलनिकासी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आने वाले समय में लोनी एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा होगी इसके लिए जरूरी है कि हम लोनी में संपूर्ण जलनिकासी सुनिश्चित शुरू करें इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है। आने वाले समय में जलभराव गुजरे जमाने की बात होगी। जलनिगम और जीडीए ने लोनी की जलनिकासी सुनिश्चित करने की दिशा में युध्दस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। जीडीए ने संपूर्ण जलनिकासी और सीवरेज सिस्टम का लोनी में जाल बिछाने हेतु सर्वें के लिए धन आवंटित कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार और आज एक और बड़े नाले का निर्माण कार्य 1 करोड़ 89 लाख से अधिक की लागत से लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबाई का निर्माण शुभारंभ किया गया है। हम लोनी के संपूर्ण जलनिकासी के लिए संकल्पित है।