लोनी नगर पालिका परिसीमन में नए ग्राम सभा क्षेत्र और आस पास की कालोनियों के जुड़ने से क्षेत्र का होगा समुचित विकास भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी
लोनी विधानसभा क्षेत्र की सभी कालोनियों, राम विहार, श्रीराम कालोनी, महल कालोनी, ज्योति कालोनी समेत, टीला, जावली, निस्तौली, सिखरानी, दौलत नगर, दुगरावली, अगरोला, हकीकतपुर खुदाबास, समेत सैकड़ो कालोनियों की नगर पालिका क्षेत्र में जुड़ने की अधिसूचना जारी किये जाने पर प्रवासी कालोनी वासियो में ख़ुशी की लहर साफ नजर आई और लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाज़ियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार वी के सिंह, गाज़ियाबाद जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का धन्यवाद किया आने वाले समय में क्षेत्र का समुचित विकास होगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता और प्रवासी एकता मंच के सरंक्षक विजेन्द्र त्यागी, प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष पंकज जैसवाल, सतीश गुप्ता, राधेश्याम, जयप्रकाश यादव, सुरेश भटनागर, राजेन्द्र ठाकुर, जगदीश शर्मा, हरेन्द्र नेगी, पदम् डबास, रजनीश ठाकुर, रणजीत पण्डे, संतोष उपाध्याय, समेत उपस्थित सभी लोगो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक सूचना पर हर्ष व्यक्त किया।