Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

1 लाख इनामी बदमाश जावेद को बागपत व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया।



देखे वीडियो 👆

जनपद बागपत पुलिस व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की। संयुक्त ऑपरेशन मे दिल्ली पुलिस आरक्षी मनीष यादव की हत्या कर लूट रहे करने वाले एक लाख रूपये के इनामी अपराधी जावेद पुत्र इकराम निवासी डाबर तालाब निकट शीशे वाली गली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड में मार गिराया, कब्जे से 9 एमएम कार्बाइन एक, .30 पिस्टल एक, एक सेंट्रो कार बिना नंबर बरामद।


1 लाख इनामी बदमाश जावेद को बागपत व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया

मंगलवार को समय करीब 22:30 बजे थाना बडौत पुलिस व स्पेशल सैल दिल्ली पुलिस की बिनौली रोड मण्डी के पास बदमाशों से पुलिस मुठभेड हुई। पुलिस मुठभेड के दौरान जावेद पुत्र इकराम निवासी डाबर तालाब निकट शीशे वाली गली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद धराशायी हो गया। मृतक बदमाश थाना सिंघावली अहीर पर पंजीकृत अ0सं0 264/20 धारा 394/504/411 भादंवि, अ0सं0 272/20 धारा 394/302/411/34 भादंवि (दिल्ली पुलिस के आरक्षी मनीष यादव से लूट कर हत्या करदी थी) एवं अ0सं0 99/20 धारा 392/411 भादंवि में वांछित चल रहा था। 


इस अपराधी पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस अपराधी के विरूद्ध दिल्ली व एनसीआर के जनपदों में लूट एवं हत्या के करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज है । मृतक बदमाश के कब्जे से .30 पिस्टल एक, 9 एमएम कारबाइन एक, एक सेंट्रो कार बिना नंबर भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई।


घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

close