Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पूर्व विधायक मदन भैया के निवास पर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुँचे हज़ारो लोग। कहा हम सब आपके साथ है


पूर्व विधायक मदन भैया के निवास पर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुँचे हज़ारो लोग। कहा हम सब आपके साथ है

पूर्व विधायक मदन भैया द्वारा किसानों का समर्थन करने की घोषणा पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे जावली गांव स्थित मदन भैया के निवास पर। लोगों ने किसान समर्थन के मुद्दे पर कहा कि हम सब आपके साथ हैं।


आज बुधवार ग्राम जावली लोनी में किसानों के समर्थन में पूर्व विधायक श्री मदन भैया के आवास पर हजारों लोगों ने पहुंच कर किसानों को दिए समर्थन में अपने हाथ उठाकर कहां की विधायक जी किसानों के समर्थन में जो आपने निर्णय लिया है बहुत सही है हमारा देश  कृषि प्रधान देश है हम सब आपके साथ हैं आप किसानों में समर्थन में चाहे गाजीपुर चले चाहे दिल्ली चलें या लखनऊ चलें। 



देखे वीडियो 👆

इस मौके पर सभा का संचालन मास्टर राजेन्द्र मावी और अध्यक्षता चौधरी देशवाल पाली वाले  ने की इस मौके पर उपस्थित गण ग्राम गड़ी सब्लू से मामचंद बंसल संजय बंसल, ग्राम रिस्तल से मैनपाल प्रधान, सरदार मास्टर जी, ग्राम गनोली लाला गुर्जर, इंदर फौजी बीडीसी अभिषेक, ग्राम ग्राम कोतवाल पुर से बबली कसाना जिला पंचायत सदस्य, बबली प्रधान, पवन प्रधान ग्राम सिरौली हरेंद्र ठेकेदार, ग्राम अफजलपुर राजेंद्र प्रधान, निशांत मावी, निस्तौली से किशन प्रधान जितेंद्र महावीर चौधरी सतपाल, ग्राम शकलपुर खेमराज कसाना, भोपाल प्रधान, ज्ञानचंद सूबेदार, रणवीर प्रधान , ग्राम मेवला से हरीश प्रधान, सुरेश प्रधान, सत प्रकाश, प्रेम प्रमुख, ग्राम टीला शाहबाजपुर से मास्टर भंवर सिंह, जागे भाटी, मेवा भाटी, अनिल शर्मा, ग्राम राजपुर से किशन चौधरी, मनवीर, हरवीर, सतवीर, ग्राम बंथला से प्रधान प्रमोद भारद्वाज, वकील चंद, ग्राम गढ़ी नवादा रामदेव यादव, राम पाल प्रधान, ज्ञानचंद, ग्राम निठोरा मुकेश बैसोया और लोनी नगर पालिका परिषद  पुर्व उपाध्यक्ष मुरारीलाल लोहरा व सभासद गण कमल शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, इसरार बेक, महक सिंह, अशोक तोमर, सरफराज, ऋषि पाल बालियान, रविन्द्र आर्य शोभाराम, बलवीर, उदल नागर और लोनी तहसील खेमराज कसना, आसिफ मालिक, धर्म सिंह, गाजियाबाद से अनिल नगर, बॉबी भड़ाना, अनिल चौधरी, प्रेमचंद सैनी, वीरपाल प्रधान, पवन कसाना, शिवम पहलवान।

close