Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


लोनी बॉर्डर गौशाला पर गोष्ठी आयोजन

लोनी बॉर्डर के गौशाला पर शनिवार एक धार्मिक प्रोग्राम के दौरान भारत बचाओ अभियान के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने एवं संस्था के पदाधिकारी प्रीत सिंह ने एक गोष्ठी का आयोजन किया।


इस दौरान अश्वनी उपाध्याय ने समान शिक्षा, समान नागरिक संहिता, घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण एवं जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर अपनी बातें कही। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी इस मुहिम को देशभर से लगातार समर्थन मिल रहा है और 200 से अधिक राष्ट्रीय संस्थाओं ने भी अभी तक समर्थन दिया है।

यह भी पढ़े:-ज्वेलर्स की दुकान का शटर काट उड़ाए 20 लाख के जेवरात

इन 5 कानूनों के आने के बाद देश की 70 प्रतिशत से अधिक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। देश को सशक्त समृद्धिशाली समता समरसता संयुक्त बनाने के लिए, देश को बेरोजगारी गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण, प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए यह पांच कानून आना बहुत आवश्यक है।


इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति जय प्रकाश शर्मा मनीष  अत्रि सुमित चौधरी दीपक सोनू शर्मा पंकज शर्मा अंशु पहलवान कमल रोहिल्ला कमल शर्मा जय भोले आदि लोग मौजूद रहे।

लोनी बॉर्डर गौशाला पर गोष्ठी आयोजन

close