Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


ज्वेलर्स की दुकान का शटर काट उड़ाए 20 लाख के जेवरात

मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग के पास एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर गैस कटर से काटकर 30 हजार रुपये की नगदी और बीस लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। बदमाशों ने दुकान और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


मोदीनगर स्थित पटेल नगर कॉलोनी निवासी राजकुमार की दिल्ली मेरठ मार्ग से सटी गुरुद्वारा मार्ग पर राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैं, जोकि बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है। शुक्रवार शाम वो दुकान बंद करके घर चले गए। राजकुमार ने बताया कि शनिवार सुबह 4:45 बजे के आसपास पुलिस का फोन आया कि दुकान का शटर काटकर बदमाशों ने चोरी कर ली है। बदमाशों ने गैस कटर से शटर काटा और फिर दुकान के अंदर घुस आए। इसके बाद गैस कटर से ही तिजोरी काटी और उसमें रखे बीस लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद उस दुकान से आगे भी एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर काट दिया। लेकिन वह चोरी नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े:-कोतवालपुर में नेताजी श्योराज के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 30 गांवों के ग्रामीणों ने की पंचयात

गैस कटर से शटल काटकर बनाई खिड़की

आरोप है कि यह पहली बार हुआ है कि शटर के ताले तोड़ने या काटने के बजाय शटर को ही गैस कटर से बीच से काट डाला। इसे काटने में समय लगा होगा। इससे साफ पता चलता है कि बदमाशों को पहले ही पता था कि इस सड़क पर कितने बजे से कब तक पुलिस नहीं रहती है।


प्रदर्शन कर सुरक्षा पर सवाल उठाए

चोरी की सूचना मिलते ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल और महेश तायल सैकड़ों व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। व्यापारियों का कहना है कि यह चोरी बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर हुई है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चोरी करने वाले बदमाश नहीं पकड़े गए तो आंदोलन किया जाएगा। व्यापारियों की मांग थी कि पुलिस को रात्रि गश्त भी बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा व्यापारियों ने थाने पर भी हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घटना का जल्द ही पर्दाफाश करा देने का भरोसा दिलाया।


क्षेत्राधिकारी मोदीनगर, सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपित दिखाई पड़ रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। घटनास्थल से कई ऐसे साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। जो घटना की गुत्थी को सुलझाने में सहायक होंगे। जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं होगा। आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


close