Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से लूट की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान


जनपद गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल से गोली चला दी। कलेक्शन एजेंट ने चलती बाइक से कूदकर पास ही में एक क्लीनिक में घुसकर जान बचाई। इस दौरान लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयनगर बहरामपुर निवासी अनूप चौहान एटीएम में कैश डालने वाली SIS कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह राजनगर एक्सटेंशन से कैश कलेक्ट करके लगभग चार लाख रुपये लेकर बसंत रोड होते हुए मॉडल टाउन की तरफ जा रहे थे। 


होली चाइल्ड चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया और उन पर पिस्टल तान दी। जिसके बाद वह चलती बाइक से कूद गए और पास ही में बने एक क्लीनिक में घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने उनपर फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गए। 


वहीं, गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। भीड़ देख बदमाश वहां से फरार हो गए। उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। 


पुलिस अधीक्षक सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर लूट की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।



close