हमसे यूट्यूब पर जुड़े 👉
जनपथ गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पार्श्वनाथ पैराडाइज के पास से वाहनों से बैट्री चोरी कर बेचने वाले आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गईं 28 बैट्री और घटना में प्रयुक्त हुईं आई 20 कार भी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहनों से बैट्री चोरी करने वाला गिरोह वारदात करने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। पार्श्वनाथ पैराडाइज के बाद पुलिस ने मोहननगर चौकी इंचार्ज के साथ चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक आई 20 कार में दो संदिग्ध आते दिखे।
पुलिस ने तलाशी ली तो कार से बैट्री बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। आरोपियों ने बैट्री चोरी करने की बात कबूल की। पकड़े गए आरोपी सलमान और इदरीश निवासी डासना गेट गाजियाबाद हैं। इदरीश और सलमान पिता और पुत्र हैं।
आरोपियों ने बताया कि वह बस, ट्रक समेत अन्य वाहनों से बैट्री चोरी कर खरीदने बेचने का काम करते हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद ने बताया कि पिता चोरी की बैट्री बेचने का काम करता है और बेटा चोरी की वारदात करने के लिए आता था।
