सब्सक्राइब करें
प्रमोद गर्ग
लोनी के पूर्व विधायक जाकिर अली के अहाते गिरी मार्केट में खड़ी मिली दिल्ली नांगलोई से चोरी की गई ब्रेजा कार। पूर्व विधायक के प्रतिनिधि जफर अली राजू ने मानवता का परिचय दिया। गाड़ी में एक कार्ड मिला, जिस पर गाड़ी मालिक का मोबाइल नंबर अंकित था। गाड़ी मालिक को फोन करने के बाद 112 पर भी फोन करके सूचना दी।
लोनी विधानसभा के पूर्व विधायक जाकिर अली के गिरी मार्केट स्थित अहाते में सोमवार को एक ब्रेजा कार खड़ी मिली जिस के संबंध में पूर्व विधायक के प्रतिनिधि जफर अली राजू ने मानवता का परिचय दिखाते हुए गाड़ी मेरे कार्ड अंकित नंबर के अनुसार उसी शाम 4:00 बजे गाड़ी मालिक को फोन कर सूचना दी जिससे उन्हें पता लगा यह गाड़ी दिल्ली के नांगलोई से 21 मार्च कि सुबह 3:30 बजे चोरी हुई थी। उसके तत्काल बाद ही 112 नंबर पुलिस को सूचना दी
ब्रेजा कार मालिक मनीष गोयल ने बताया कि 21 मार्च को उनकी ब्रेजा कार सुबह 3:30 बजे चोरी हो गई थी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी नांगलोई पुलिस को सूचना देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि 22 मार्च को शाम 4:00 बजे उनके पास लोनी से फोन आया कि आपकी गाड़ी हमारे यहां खड़ी है पुलिस को लेकर आ जाओ फिलहाल लोनी पुलिस ने ब्रेजा कार को अपने कब्जे में ले लिया है नांगलोई पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी हुई है।
अब देखना यह है कि नांगलोई से चोरी होकर ब्रेजा कार लोनी में कैसे पहुंचे।

