सब्सक्राइब करें
कोतवाली क्षेत्र के निठोरा रोड स्थित मोहन गार्डन में शुक्रवार देर रात्रि उधारी नहीं देने पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा सोमवार देर रात्रि 3 अभियुक्तों को मय 2 असलहे, जिंदा कारतूस व 1 मोटरसाइकिल किया गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें:-लोनी में दिव्यांग युवक की गोली मार हत्या।
जानकारी के अनुसार दिव्यांग दिलशाद (39) जोकि मोहन गार्डन में रहते थे। उन्होंने कुछ रुपये उधार लिए थे। कुछ समय पूर्व उन्होंने कुछ पैसे लौटा भी दिए थे। युवक के 20 हजार रुपये उन पर बाकी थे। शुक्रवार देर रात युवक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर उनके घर पहुंचा। युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ दो राउंड फायर कर दिए। एक गोली उनके सिर और दूसरी सीने में लगी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
डॉ ईरज राजा पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि मृतक के भाई आबिद की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितो को सोमवार देर रात्रि अंडरपास निठोरा रोड से अवैध दो तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 14 डीडब्ल्यू 9541 सहित गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया की पैसे के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद था, उसी विवाद को लेकर इन्होंने दिव्यांग दिलशाद की हत्या कर दी।
