![]() |
| मृतक शमशाद और विलाप करते परिजन |
गाजियाबाद जिले की लोनी स्थित नसबंदी कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने साले को शनिवार सुबह दो लाख रुपए को लेकर हुए विवाद के दौरान पेट में चाकू गोद दिया। दिल्ली के GTB अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमिना का बीस वर्ष पूर्व एजाज निवासी सादुल्लाबाद से विवाह हुआ था। दोनों में विवाद चलते मोमिना लोनी नसबंदी कालोनी स्थित पैतृक घर में पिछले 3 माह से रह रही थी। घर मे शादी का आयोजन था। शादी में शामिल होने मोमिना का भाई शमशाद दिल्ली की मुस्तफाबाद कॉलोनी से आये थे।
यह भी पढ़े:-लोनी के वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी जिपं प्रत्याशी के कार्यलय का हुआ उद्घाटन
पूर्व में एजाज दुबई में कार्य करता था। वहां से लौटने के बाद वह मजदूरी कर रहा था। वह नशे में पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता और मायके से दो लाख रुपए लाने का दबाव बनाता रहता था। जिसपर पत्नी मोमिना करीब तीन माह से मायके में रह रही थी। शनिवार सुबह एजाज पत्नी मोमिना को लेने ससुराल पहुंचा। इस दौरान पैसे मांगने पर जीजा और साले में हाथापाई हो गई। इसी बीच एजाज के सिर में चोट लग गई जिसपर उसने शमशाद के पेट में चाकू गोद फरार हो गया।
विज्ञापन
घर पर मौजूद परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दे घायल शमशाद को उपचार के लिए दिल्ली के GTB अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अतुल कुमार सोनकर क्षेत्राधिकारी लोनी ने बताया कि मृतक के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को सादुल्लाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने अपना मकान बेचकर दूसरा मकान लिया था। इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे दो लाख रुपए लिए थे। सुबह वह पैसे मांगने गया था तभी साले से विवाद हो गया और मारपीट के दौरान घटना हो गई।

